राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तरीय समिति ने सेमिनार किया। सेमिनार में लगभग सभी राज्यों से फाउंडेशन के सदस्यों जोड़े थे।फाउंडेशन का बिहार राज्य स्तरीय समिति के अध्यक्ष बाबलु जी ने राष्ट्रीय एकता दिवस कब से मनाया जा रहा है एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन एवं उनके बिचार इस पर बात कीया, उत्तराखंड समिति के अध्यक्ष आश्विना जी, उत्तराखंड समिति सचिव मनीष जी , त्रिपुरा समिति अध्यक्ष गौरव जी, सारिया जी, रन्दिर जी, मध्य प्रदेश से रोहित जी, असम से प्रीतेश जी, उत्तर प्रदेश से बिश्बजित जी एवं अन्य सभी ने एकता एवं एकत्रित होकर कैसे होम समाज को बेहतर बना सकते हैं इस पर सभी ने बात कीया । सेमिनार में फाउंडेशन के संचालक मंडल के सभापति राघव चंद्र नाथ जी एकता के साथ साथ ओर बताया कि फाउंडेशन बहुत जल्द "लेंगुएज एक्सचेंज प्रोग्राम" शुरू करने बाला है और शुरु करने से हमारे भारत के सभी भाषा सीख सकते हैं ओर कैसे होम ओर समाज को आगे बड़ा सखेन्गे इस पर अपना बात रखा, इस में युक्त करते हुये फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तरीय समिति के सचिव जुतिरमय जी ने बताया कि ए प्रोग्राम हमारे जीवन में आगे जाके बहुत सहायक होगा, हम अगर हमारे भारत के सभी भाषा को सीख ने का प्रयास एवं सिकेन्गे तो हम कही भी कोई भी भाषा बल सकते हैं समझ सकते हैं ओर लोगों को समझा भी सकते हैं, सेमिनार के अंत में फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तरीय समिति के सह-सभापति राज गुरु जी ने सभी को शपथ पाठ कराया ।