मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है जहां नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। साइबर ठगी करने वाले 5 आरोपियों को दबोचा है। पुलिस के समक्ष जो खुलासे किए जो काफी अचंभित करने वाला है । आरोपियों ने फेसबुक पर लड़की की फोटो लगा लोगों को प्ले ब्वॉय की नौकरी देने का मैसेज करते थे। लोगों के तैयार होते ही आरोपी ठगी का सिलसिला शुरू कर देते। कभी रजिस्ट्रेशन तो कभी पुलिस वैरिफिकेशन और फिर होटल बुकिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करते थे।गिरफ्तार आरोपितों में कतरीसराय थाना क्षेत्र के बालचंद बिगहा गांव निवासी पिंटू कुमार, लक्ष्मण कुमार, गिरियक थाना क्षेत्र के सकुचीसराय गांव निवासी मुकेश कुमार, शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र स्थित पांची गांव निवासी गौतम कुमार व नवादा जिला के पकड़ीवरावां थाना क्षेत्र स्थित मठगुलनी गांव निवासी किशोर प्रसाद शामिल है।