मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड क्षेत्र के एक प्लंबर की किस्मत आईपीएल क्रिकेट से जुड़े एक मोबाइल एप ड्रीम इलेवन ने बदल दी। इस प्लंबर ने ड्रीम इलेवन में हिस्सा लेकर एक करोड़ रुपये जीता है। बबलू मंडल नाम का यह प्लंबर और उसके परिवार वाले इससे बेहद खुश हैं।प्लंबर मजदूर बबलू मंडल ने बताया कि उन्होंने ड्रीम 11 एप पर आईपीएल खेलकर एक करोड़ रुपए जीते हैं। कहा कि उनके साले ने उन्हें मोबाइल में ड्रीम 11 एप डाउनलोड किया था। साथ ही बबलू को खेलना भी सिखाया था। इसके बाद बबलू की इसमें काफी रूचि जग गई। वे रोज घंटों इसमें समय देने लगे। उन्होंने कहा कि एकांत में धैर्य के साथ वे इस खेल को खलते थे। इसी दौरान उन्होंने एक करोड़ रुपये जीत लिए।