मिथिला हिन्दी न्यूज :- मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की जमानत पर आज फिर सुनवाई शुरू हो गई है उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से आर्यन को राहत की सांस मिलेगीलगातार आर्यन की जमानत खारिज होने के बाद अब आर्यन के पापा शाहरुख खान हाई कोर्ट से आस लगाए बैठे हैं. चूंकि मामला हाई कोर्ट में हैं इसलिए आज का दिन आर्यन की जमानत को लेकर बेहद अहम है. ऐसे में रिपोर्ट्स हैं कि आर्यन के पापा शाहरुख खान सुनवाई में पहुंच सकते हैं।
3:55 PM आर्यन खान के एडवोकेट अमित देसाई दे रहे हैं दलील
4:00PM अमित देसाई ने दलील रखा 27A और 29 का जिक्र नहीं था
4:15PM अमित देसाई अरबाज की गिरफ्तारी गैरकानूनी
4:30PM आर्यन खान का दलिल रखा गया है
4:35PM शाहरुख खान पहुंच रहे हाई कोर्ट पंहुचे की खबर
4:45PM कोर्ट में अभी अरबाज और मुनमुन का पक्ष रखा
5:10PM अमित देसाई का दलिल खत्म