मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार की दो विधानसभा सीटों कुशेश्वरास्थान और तारापुर में होने वाले उपचुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के प्रचार करने लिए बिहार पहुंचने की खबरों पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विराम लगा दिया। जनकारी के अनुसार पटना एयरपोर्ट पर राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजद तारापुर और कुशेश्वर स्थान दोनों जगहों से जीतेगा पर लालू यादव के बिहार आने को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया. इस पर राबड़ी देवी ने कहा कि लालू यादव की तबीयत अभी पूरी तरह ठीक नहीं है. ऐसे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. तबीयत ठीक होगी, तभी वे बिहार आ सकेंगे। आपको बता दें बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए राजद ने 20 लोगों को स्टार प्रचारक बनाया है। इस लिस्ट में पहला नाम पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का ही है। इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं की ओर से कहा जाने लगा कि लालू यादव बिहार आएंगे और तारापुर और कुशेश्वरास्थान में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। पर झटका लगा है कार्यकर्ताओं को।