मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के ताजपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भले ही दो नवंबर को आएंगे, लेकिन नतीजों से पहले रुझान मिलने लगा है।मिथिला हिन्दी न्यूज के अनुमानित रिजल्ट में संभावित विजेताओं और पराजितों के बारे में जानकारी मिली है।इसके एग्जिट पोल के अनुसार तारापुर के नतीजों में राजद ही बढ़त पर है।
बिहार में विधानसभा की दो सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान हुआ था। 2020 में जदयू से मेवालाल चौधरी को 64,468 वोट मिले. आरजेडी की दिव्या प्रकाश ( पिता-जयप्रकाश नारायण यादव) के खाते में 57,243 वोट पड़े। कुछ देर में कुशेश्वरस्थान विधानसभा का अनुमानित रिजल्ट जारी किया जाएगा। 2020 में जदयू से मेवालाल चौधरी को 64,468 वोट मिले. आरजेडी की दिव्या प्रकाश ( पिता-जयप्रकाश नारायण यादव) के खाते में 57,243 वोट पड़े.
बिहार में विधानसभा की दो सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान हुआ था। 2020 में जदयू से मेवालाल चौधरी को 64,468 वोट मिले. आरजेडी की दिव्या प्रकाश ( पिता-जयप्रकाश नारायण यादव) के खाते में 57,243 वोट पड़े। कुछ देर में कुशेश्वरस्थान विधानसभा का अनुमानित रिजल्ट जारी किया जाएगा। 2020 में जदयू से मेवालाल चौधरी को 64,468 वोट मिले. आरजेडी की दिव्या प्रकाश ( पिता-जयप्रकाश नारायण यादव) के खाते में 57,243 वोट पड़े.