नवादा हिसुआ पूर्वी भाग संख्या 04 के जिला परिषद उम्मीदवार रामदेव यादव को भरपूर समर्थन मिल रहा है । उन्होंने सोमवार को धनवा पंचायत सोनसा पंचायत छतियर पंचायत के मटुकबिगहा , मलूका बिगहा, खानपुर एवं धनवां पंचायत धनवां, आदि गांवों में समर्थकों साथ घूमकर चुनाव प्रचार किए । समर्थकों ने ईवीएम का नमूना लेकर चुनाव चिन्ह आरी छाप पर बटन दबाने का प्रशिक्षण भी दिया । अपनी बात को रखते हुए उन्होंने कहा की जो काम पांच सालो में नहीं हुआ है वह काम वादे के साथ पूरा करेंगे। मौका दीजिए, हम अपने क्षेत्र को एक मॉडल क्षेत्र बनाएंगे। और लोगों को सहायता करेगे। हमने हमेशा सबका साथ और सबका विकास का ख्याल रखा। आप मतदाताओं का आशीर्वाद हमें पहले भी मिला और इस बार भी मिलेगा तो कई विकास कार्य कर किसानों एवं युवाओं , महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए क्षेत्र में काम करना है । उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह आरी छाप पर बटन दबाकर बहुमत से जिताने का अपील किया । अपने सादगी अंदाज में रामदेव यादव ने समर्थकों द्वारा अर्पित फूल- मालाओं को लेते हुए उपस्थित मतदाताओं का अभिवादन किया । उनके समर्थक साथ- साथ चलकर हर गांव के एक- एक घर जाकर मतदाताओं से मिलकर वोट मांगे । उन्होंने इस दरम्यान कहा मैं आपलोग के लिए नेता और जनप्रतिनिधि नहीं एक आम आदमी रहा हूँ, हम आपकी उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरेंगे । मतदाताओं ने भरपूर समर्थन करते हुए उन्हें जीत दिलाने का वादा करते हुए नारे लगाए । ग्रामवासियों ने कहा आप हमेशा क्षेत्र पर ध्यान दिया, हमारा मत आपको हीं मिलेगा । ग्रामीणों ने साथ पैदल चलकर उनके साथ पूरा गांव घूमे ।