मिथिला हिन्दी न्यूज :- ट्रेन में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब ट्रेन में यात्रा करने के लिये उन्हें घर से पका हुआ खाना लाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब ट्रेन में ही उन्हें पका हुआ खाना मिलेगा. भारतीय रेल ने शुक्रवार को IRCTC पत्र लिखकर ट्रेन में यात्रियों को भोजन परोसने की सेवा फिर से शुरू करने को कहा है. दरअसल कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद ट्रेन में पका हुआ भोजन परोसने की सेवा को सस्पेंड कर दिया गया था. रेलवे का ये फैसला तब आया है जब उसने कोरोना महामारी के पहले वाले किराये की दर पर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से पुराने नंबर के साथ स्पेशल टैग हटाकर चलाने का निर्णय लिया है। आज से लंबी दूरी की ट्रेनों में ताजा खाना देने का सिलसिला रेलवे शुरू करने जा रहा है। आज से प्रीमियम मियम ट्रेनों में शुमार भोपाल शताब्दी, लखनऊ शताब्दी, कालका शताब्दी और श्रीमाता वैष्णव देवी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में आईआरसीटीसी यात्रियों को उनके सीट पर खाना परोसेगा।इतना ही नहीं जयपुर डबल डेकर, संगमित्र, अर्चना एक्सप्रेस, धनबाद-आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेन में खाने की आपूर्ति की जाएगी। इसकी गाइड लाइन जारी कर दी गई है।एक जनवरी से सभी दिशाओं में चलने वाली ट्रेन में इस तरह की सुविधा रेलवे शुरू करेगा। फिलहाल रविवार से 20 ट्रेनों में खाने की सुविधा मिलेगी। 7 दिसंबर तक 50 ट्रेनों में खाने की सुविधा।रेलवे अधिकारियों के अनुसार 7 दिसंबर तक 50 से अधिक ट्रेनों के यात्रियों को ताजा खाना मिलने लगेगा। इनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, मेल व एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। इसके लिए यात्रियों से ट्रेन में ही खाने का चार्ज पुराने रेट के अनुसार ही लिया जाएगा। सामिष और निरामिष दोनों तरह के भोजन ज्यादातर ट्रेनों में उपलब्ध होंगे। साथ ही नाश्ते के वक्त नाश्ता व चाय-कॉफी की सुविधा मिलेगी। रात में और दोपहर में यात्रियों को पूरा खाना दिया जाएगा।