अपराध के खबरें

रेलवे की 148 ट्रेन पुराने नंबर से चलेगी ट्रेनों का स्पेशल दर्जा खत्म पहले के बुक की टिकट की कीमत में न वापसी न कमी होग

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- रेलवे द्वारा वर्तमान में चलायी जा रही पूर्व मध्य रेल की नियमित मेल/एक्सप्रेस व होली डे स्पेशल ट्रेनों के लिए स्पेशल ट्रेन का दर्जा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया गया है । वर्तमान में जिन ट्रेनों के सामान्य श्रेणी में आरक्षण की व्यवस्था है, वह यथावत् जारी रहेगी साथ ही पूर्व में जो कोच अनारक्षित घोषित किए गए थे, वह अनारक्षित बने रहेंगे । वैसे यात्री जो अपना यात्रा टिकट पूर्व में ही आरक्षित करवा चुके हैं, वैसे यात्रियों से ना ही किराया का अंतर लिया जाएगा और ना ही किसी प्रकार की धन वापसी होगी । सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का कोच संयोजन, ठहराव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है ।

विदित हो कि कोविड-19 के कारण यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित को देखते हुए रेलवे द्वारा नियमित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालित करने का निर्णय लिया गया था । परंतु अब सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन अपने पुराने नंबर से चलाई जाएंगी । अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली पूर्व मध्य रेल की 148 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पुराने नंबर से किया जाएगा । उदाहरणस्वरूप राजेन्द्र नगर टर्मिनल एवं नई दिल्ली के मध्य चलायी जाने वाली 02393 स्पेशल ट्रेन 02393 के बदले अपने पुराने नंबर 12393 नंबर से, 03388 धनबाद-हावड़ा स्पेशल अपने पुराने नंबर 22388 से, 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल अब अपने पुराने नंबर 82355 से चलेगी । इसी तरह अन्य ट्रेनों का भी परिचालन उनके पुराने नंबर से ही होगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live