मिथिला हिन्दी न्यूज :-समय से वेतन वृद्धि का इंतजार कर रहे बिहार के साढ़े तीन लाख शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है
जनकारी के मुताबिक पे मैट्रिक्स के तहत शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के मूल वेतन में 1.15 से गुणा कर जो राशि आएगी, उसे पे मैट्रिक्स के सापेक्ष अथवा ठीक ऊपर के लेवल के अनुसार निर्धारित करते हुए एक अप्रैल, 2021 से वित्तीय लाभ अनुमान्य होगा। वेतन निर्धारण के लिए शिक्षा विभाग आनलाइन कैलकुलेटर तैयार हो रहा है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के नियोजित शिक्षकों के मूल वेतन में 15 फीसदी का इजाफा किया था। नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15 फीसदी की वृद्धि किए जाने के बाद उनका वेतन साढ़े हजार रूपये तक बढ जायेगा। वेतन में वृद्धि करने के बाद किसी भी नियोजित शिक्षक का कम से कम 25 सौ रुपये से 45 सौ रुपये तक वेतन बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। बढ़ा हुआ नया वेतन अप्रैल 2021 से मिलेगा। जानकारी सामने आई है कि शिक्षा विभाग द्वारा वित्त मंत्रालय को भेजी गयी फाइल पर संभवत: मुहर लग चुकी है।जानकारी के अनुसार शिक्षकों को कई महीने का एरियर भी मिलेगा। प्रारंभिक, माध्यमिक औऱ उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पंचायतीराज एवं नगर निकायों के शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।