- वीसी के माध्यम से अधिकारियों के साथ की बैठक
- माइक्रो प्लान के अनुसार घर-घर सेकंड डोज वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो
मोतिहारी ,14 नवंबर। रविवार को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के जिलास्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलेभर में कोविड-19 सेकंड डोज टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर घर दस्तक कार्यक्रम के अंतर्गत जिलेभर में प्रथम डोज के अनुसार दूसरे डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए ।
डीएम ने कहा कि दूसरे डोज के टीकाकरण अभियान में जीविकादीदी, आशा, एएनएम, सेविका, सहायिका व्यापक रूप से जमीनी स्तर (ग्राउंड लेवल) तक लोगों को उत्प्रेरित करना सुनिश्चित करेंगे एवं संबंधित को टीकाकरण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों में दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि लिस्ट के अनुरूप माइक्रो प्लान के अनुसार घर-घर सेकंड डोज वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए। टीकाकरण के द्वारा देश में लाखों लोग सुरक्षित हो रहे हैं। कोविड से बचने के लिए देश में चल रहा टीकाकरण बेहद सुरक्षित एवं प्रभावी है । टीकाकरण के बारे में वैज्ञानिक अनुसंधान में अब यह बात सामने आ रही है कि जिन लोगों ने कोविड- 19 की दोनों डोज ली है और अगर वो कहीं से भी कोरोना से संक्रमित हो भी जाते हैं तो स्वस्थ्य होने में उन्हें अधिक समय नहीं लगता है।
कोविड की दोनों डोज़ लगाना बेहद जरूरी है- जिले में 18 साल से ऊपर के लोगों का कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है। सभी को आगे आकर इसका फायदा उठाना चाहिए। कोविड की दोनों डोज़ लगाना बेहद जरूरी है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्थानों पर कोविड-19 की जाँच एवं टीकाकरण किया जा रहा है। जिससे कोविड के मामलों में काफी कमी आई है। परन्तु लोगों को भीड़ भाड़ से बचना बहुत जरूरी है, वर्ना पुनः स्थिति बिगड़ सकती है। कोविड 19 के टीकाकरण में लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कोविड19 के बारे में तीसरी लहर से बचाव के लिए अखबारों, व मीडिया के द्वारा लगातार प्रचार- प्रसार किया जा रहा है ताकि लोग कोविड महामारी से सावधान रहें। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले भर में सेकंड डोज टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को जीविका, आईसीडीएस ,हेल्थ वर्कर्स को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाए । साथ ही प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष से मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाए । इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, सिविल सर्जन, गोपनीय शाखा प्रभारी पदाधिकारी, जीविका प्रबंधक, डीपीओ आईसीडीएस, डीआईओ, डीपीएम, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, केयर के प्रतिनिधि सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआई सी, बीएचएम आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन
- एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
- सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
- अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।