मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार बिजली के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. दिन-प्रतिदिन बिजली के क्षेत्र में नया आयाम भी लिख रहा है। आज बिहार को बड़ा सौगात मिलने वाला है. बरौनी थर्मल पावर स्टेशन बिहार को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बना रहा है. आज एनटीपीसी बरौनी में तैयार एक उत्पादन शुरू किए जाएंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह आज यूनिट का लोकार्पण करेंगे। उल्लेखनीय है कि 1960 के दशक में बिहार सरकार का एकलौता थर्मल प्लांट बरौनी 45 मेगावाट क्षमता वाले तीन यूनिट के साथ शुरू हुआ था। बाद में क्रमशः यहां कुल सात यूनिट बनाए गए, लेकिन 2010 आते-आते थर्मल बदहाल हो गया। विभिन्न कारणों से उत्पादन ठप होने के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के प्रयास से बिहार सरकार ने अपना बरौनी थर्मल पावर प्लांट 15 दिसंबर 2018 को एनटीपीसी को सौंप दिया। अधिग्रहण के बाद व्यवस्था सुधार एवं नए प्रोजेक्ट के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चला तथा एक मार्च 2020 को एनटीपीसी के स्टेज दो के 250 मेगावाट क्षमता वाली आठवीं इकाई तथा एक नवंबर 2021 से 250 मेगावाट क्षमता वाली नौवीं इकाई से कॉमर्शियल विद्युत उत्पादन शुरू हो सका है।