मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलने के लिए बड़ा फैसला लिया है। आत्मनिर्भर बिहार के तहत प्रदेश में पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक विकास की नई रूपरेखा तैयार होने जा रही है. सूबे के 20 शहरों का चेहरा बदलने जा रहा है। 20 जिलों में शहरीकरण योजना को मंजूरी दी गयी है. इसके तहत शहरों के निकट के ग्रामीण इलाकों को भी शहरी सुविधाओं से युक्त किया जाएगा ताकि भविष्य में ग्रामीण इलाक़े भी मूल शहर का हिस्सा बन सकें। बिहार सरकार ने विकास के लिए चयनित किया है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बक्सर का है. बक्सर के अलावा किशनगंज, कटिहार, सासाराम, डेहरी, मोतिहारी, औरंगाबाद, हाजीपुर, जमुई, सीवान, बेतिया, बगहा, लखीसराय, खगड़िया, अररिया, फारबिसगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी और शिवहर है. इस लिस्ट में भभुआ का भी नाम शामिल हैं। इसके लिए मास्टर प्लान के तहत ये चिन्हित किया जाएगा कि कहां पर अस्पताल बने, कहां सड़क बने और कहां इंडस्ट्री लगानी है. उन्होंने कहा कि IIT के सहयोग से मास्टर प्लान बनाया जाएगा और उसके बाद ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।