मिथिला हिन्दी न्यूज :-इनामी नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के बाद भाकपा माओवादियों ने 20 नवंबर को भारत बंद का अह्वान किया है। अह्वान करते हुए भाकपा माओवादी के पूर्वी रिजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने एक प्रेस विज्ञप्ति में ये जानकारी दी है. विज्ञप्ति में बताया कि प्रशांत बोस उर्फ किशन दा संगठन के पोलित ब्यूरो के सदस्य और पूर्वी रिजनल ब्यूरो के सचिव हैं. उन्हें और उनकी पत्नी शीला मरांडी को 12 नवंबर को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वे बीमारी के इलाज के लिए जा रहे थे. इन दोनों की अधिक उम्र और बीमारियों का जिक्र करते हुए उनकी रिहाई की मांग की गई है।प्रशांत बोस और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के खिलाफ आज यानी 15 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक प्रतिरोध दिवस मनाया जाएगा. इसके साथ ही 20 नवंबर को एकदिवसीय भारत बंद की जाएगी. उन्होंने मांग की है कि प्रशांत बोस को राजनीतिक बंदी का दर्जा देकर बिना शर्त रिहा किया जाए।