मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष 20 फरवरी से नेपाल के काठमांडृ व जनकपुर के लिए बस सेवाओं को बंद कर दिया गया था। दोनों देशों की सरकारों ने बस सेवा बहाल कर दिया है। बिहार से नेपाल के लिए बस सेवा की शुरुआत कर दी है। हालांकि नेपाल सरकार की ओर से काठमांडू से पटना के लिए बस सेवा की शुरुआत मंगलवार से ही कर दी गई है। कागजी खानापूर्ति के कारण बिहार से चलने वाली बसों का आदेश एक-दो दिन विलंबित हो गया है। फिलहाल बोधगया-पटना-काठमांडू तथा पटना-जनकपूर के बीच चलेगी। इससे पटना समेत बिहार के लोगों को नेपाल आने-जाने में सुविधा होगी। साथ ही बिहार व नेपाल के पर्यटन स्थलों का विकास होगा।मुजफ्फरपुर से काठमांडू के लिए 805 रुपये देने होंगे। वहीं पटना से जनकपुर के लिए 1250 रुपये का किराया वसूला जाएगा।पटना से काठमांडू जाने के लिए किराए के तौर पर 1015 रुपये चुकाने होंगे