मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में जहरीली शराब पीने से भयभीत करने वाली तस्वीर आ रही है गोपालगंज और पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है । सूत्रों ने बताया कि गोपालगंज जिले के महम्मदपुर गांव में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मृतकों की कम संख्या की पुष्टि कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार जहरीली शराब पीने के कारण अबतक 17 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को आठ लोगों की मौत हुई थी। गुरुवार तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 और शुक्रवार सुबह तक मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।गौरतलब तथ्य यह भी है कि शराबबंदी के बाद से बिहार में अब तक जहरीली शराब से हुई करीब 128 मौतों में सर्वाधिक 93 साल 2021 में ही हुई है। इसके पहले शराबबंदी के बाद साल 2016 से 2020 तक जहरीली शराब के कारण 35 लोगों की मौत हुई थी।