अपराध के खबरें

शिवहर जिले के दूसरे चरण के मतदान को लेकर शोर थमा, 3 नवंबर को होगा पूरनहिया में मतदान

पूरनहिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पदों को लेकर 982 प्रत्याशी मैदान में

जिला परिषद क्षेत्र संख्या -1 के लिए 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

प्रिंस कुमार 

शिवहर----पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर जिला परिषद क्षेत्र संख्या -1 पूरनहिया प्रखंड के विभिन्न पदों को लेकर कुल 982 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। मतदान 3 नवंबर को होना है इस बाबत प्रखंड क्षेत्र में प्रचार प्रसार का आज शोर थम गया।
इस बार भी चुनाव मैदान में महिला प्रत्याशियों की होड़ लगी हुई है। हरेक पद पर महिला प्रत्याशियों की दावेदारी है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या-1 में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोका है।
जबकि पंचायत समिति पद के लिए 45 महिला प्रत्याशी, 44 पुरुष प्रत्याशी कुल 89 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। मुखिया पद के लिए 24 महिला मुखिया प्रत्याशी तथा 45 पुरुष मुखिया प्रत्याशी कुल 69 मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
सरपंच पद के लिए 20 महिला प्रत्याशी,31 पुरुष प्रत्याशी कुल 51 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 295 महिला प्रत्याशी तथा 237 पुरुष प्रत्याशी कुल 532 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वहीं ग्राम कचहरी पंच के लिए 137 महिला प्रत्याशी तथा 92 पुरुष प्रत्याशी कुल 229 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

गौरतलब हो कि 982 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 32615 पुरुष मतदाता , 28827 महिला मतदाता, 02 अन्य मतदाता कुल 61444 मतदाता भाग्य का फैसला करेंगे।

गौरतलब हो कि शिवहर जिले के दूसरे चरण में पूरनहिया प्रखंड क्षेत्र जिला परिषद क्षेत्र संख्या -01 के लिए 3 नवंबर को 116 बूथों पर मतदान होना है। तथा 13 नवंबर एवं 14 नवंबर को मतगणना होनी है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live