मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी सेनानियों की सम्मान राशि में डेढ़ गुना बढ़ोतरी का ऐलान किया। जयप्रकाश आंदोलन में छह महीने से अधिक जेल में रहने वालों को अब पंद्रह हजार तथा एक से छह महीने तक जेल में रहने वाले जेपी सेनानियों को साढ़े सात हजार रुपये मिलेंंगे। अब जेपी सेनानी सम्मान योजना की यह राशि पति के निधन के बाद उनकी पत्नी को भी मिलेगी। जयप्रकाश नारायण के जीवन पर आधारित पुस्तक द ड्रीम आफ रेवाल्यूशन पुस्तक के लोकार्पण के मौके पर उन्होंने यह घोषणा की है ।जेपी सेनानी सम्मान योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए शुरू की गई है, जिन्होंने जेपी आंदोलन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया था. बिहार 1974 के ऐतिहासिक जेपी आंदोलन का एक तरह से सेंटर था. इस दौरान कई लोगों को जेल में ठूंसा गया था.