मिथिला हिन्दी न्यूज :- समस्तीपुर में जहरीली शराब से मौत का तांडव जारी है। आज फिर से दो लोगों की जान जहरीली शराब के चलते हुई। अब तक समस्तीपुर में मृतकों का आंकड़ा छह पहुंच गया है, कुछ लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जनकारी के अनुसार ये मामला पटोरी अनुमंडल इलाके का है, जहां जहरीली शराब पीने से एक दिन पहले 4 लोगों की मौत हुई थी। इसी बीच हरपुर धमौन में एक और मौत से हड़कंप मच गया। वहीं गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए धनंजय कुमार की भी मौत हो गई। इस बीच बड़ी खबर आ रही जिला प्रशासन ने पटोरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार के 3 जिलों में बीते 4 दिनों में जहरीली शराब पीने से 41 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें समस्तीपुर के 4 मृतक भी शामिल हैं। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें 3 की आंखों की रोशनी जा चुकी है। मृतकों में गोपालगंज से 20, बेतिया से 17 और समस्तीपुर से BSF और आर्मी के 1-1 जवान समेत 6 लोग शामिल हैं। समस्तीपुर में अब तक 6 लोगों की मौत जहरीली शराब के पीने से हुई है।