मिथिला हिन्दी न्यूज :- पटना एयरपाेर्ट से देर रात उड़ने वाली सात जोड़ी फ्लाइटें बंद हाे गयी हैं. ये सभी फ्लाइटें इंडिगो एयरलाइंस की हैं। बंद होने वाली इन उड़ानों में- दिल्ली की रात 11:55 बजे और 1:30 बजे की फ्लाइट, हैदराबाद की रात 1:40 बजे, मुंबई की रात 10:30 बजे, अहमदाबाद की शाम 7.25 बजे, बेंगलुरु की रात 11 और 2.05 बजे की फ्लाइट शामिल है। एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक दिवाली और छठ महापर्व के मौके पर बिहारवासियों की सुविधा के लिए दिल्ली समेत कई जगहों से पटना के लिए उड़ानें शुरू की गई थीं. लेकिन त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है।