मिथिला हिन्दी न्यूज :- टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया और विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की। यह ऑस्ट्रेलिया का पहला टी-20 खिताब है। इससे पहले वह पांच बार वनडे विश्व कप और दो चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार फाइनल खेल रही न्यूजीलैंड की टीम को एकतरफा मुकाबले में हराया।न्यूजीलैंड की पारी को अकेले एक छोर से संभालने वाले केन विलियमसन ने 48 गेंदों पर 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल का सर्वाधिक स्कोर 172 रन बनाया।