मिथिला हिन्दी न्यूज :-बिहार में हाथी वाले मुखिया के नाम से प्रसिद्ध और अपने हाथियों के नाम करोड़ों रुपए की संपत्ति लिखने वाले शख्स अख्तर इमाम की बुधवार को निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। जनकारी के अनुसार पटना शहर से सटे जानीपुर थाना क्षेत्र में हुई. मुर्गियाचक गांव में अख्तर इमाम की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने आधुनिक पिस्टल से उन पर गोलियां बरसायीं. पुलिस के मुताबिक अख्तर के पेट और कनपटी में आठ गोलियां मारी गयीं. अपराधियों ने ऐसे गोलियां मारी जिससे उनके जिंदा रहने का कोई चांस ही नहीं बचे. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पटना पुलिस वहां पहुंची है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है लेकिन संपत्ति के विवाद में हत्या की आशंका जतायी जा रही है आपको बता दें कि अख्तर की जान मारने की पहले भी कोशिश की गयी थी. एक बार दो हथियारबंद अपराधी अख्तर को मारने के लिए घर में घुस गये थे. तब हाथियों ने हंगामा और शोर मचाकर आसपास के लोगों को जगा दिया था. लोगों के जगने के बाद अपराधी भाग खड़े हुए औऱ अख्तर की जान बच गयी थी ।