मिथिला हिन्दी न्यूज :- शिक्षक बनने के इक्षुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी भर्ती आने वाली है । राज्य में शिक्षक, प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक मिलकर 86 हजार से अधिक पदों के भरा जायेगा । मिथिला हिन्दी न्यूज के पास इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आई है सुत्रो के मुताबिक 20 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी कर सकती है इससे पहले 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की पहले से चल रही बहाली प्रक्रिया को पूर्ण किया जायेगा। इसके बाद माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 30 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया भी शुरू होगी।राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में पांच हजार से अधिक प्रधानाध्यापक के पदों और प्रारंभिक विद्यालयों में 40 हजार से अधिक प्रधान शिक्षक के पदों पर बहाली बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी के माध्यम से होगी । इस संबंध में 20 दिसंबर को विज्ञापन प्रकाशित होने की संभावना है।