मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब नई गाइडलाइन (अनलॉक-9) जारी किया गया है । अनलॉक-9 एक सप्ताह यानी 23 से 30 नवंबर तक रहेगा। बिहार में इस बार पिछली गाइडलाइन से बदलाव नहीं है। इसमें भी विवाह समारोह के दौरान बारात जुलूस (नाच-गाने) और DJ की अनुमति नहीं रहेगी।आपको बता दें अभी तक लागू अनलॉक-7 की मियाद 15 नवंबर को पूरी हो रही थी. नया आदेश कल 16 नवंबर से प्रभावी रहेगा. 16 नवंबर से 22 नवंबर तक के लिए इस नई गाइडलाइन को जारी किया जारी किया गया है. इसके बाद फिर समीक्षा होगी और स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।