मिथिला हिन्दी न्यूज :- महंगाई की मार आज टेलिकॉम इंडस्ट्री पर भी आ गई है और अब यही कारण है कि एयरटेल के यूजर्स को अब सस्ते प्रीपेड प्लान के लिए भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. एयरटेल का प्लान्स काफी समय से चर्चा है कि टेलिकॉम कंपनियों अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर सकती हैं.वोडाफोन वहीं हाल ही में एयरटेल ने ये कर दिखाया. एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 25 प्रतिशत का इजाफा किया है. जिसके बाद कंपनी के लगभी 15 प्लान्स अब महंगे हो गए हैं. जियो भी अपने यूजर्स को झटका दे सकती हैं. चर्चा है कि ये दोनों कंपनियां भी अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के इस फैसले के बाद जियो अब जल्द ही अपने प्लान महंगे कर सकती है. जिससे न सिर्फ कंपनी की कमाई में बढ़ोतरी होगी।