अपराध के खबरें

पाली कला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुनील निराला ने किया जनसंपर्कमतदाताओं से मिलकर बैंगन छाप पर वोट देने का किया अपील

 

नवादा से आलोक वर्मा
नवादा जिले के नरहट प्रखंड अन्तर्गत पाली कला पंचायत से मुखिया प्रत्याशी निवर्तमान मुखिया सुनील निराला ने अपने चुनाव चिन्ह बैगन छाप पर बटन दबाकर वोट करने का अपील किया । उनके समर्थक भी अपने - अपने टीम के साथ निकलकर मुखिया सुनील निराला के पक्ष में मतदान के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं । नौवें चरण में होने वाले मतदान में उन्होंने अपने पंचायत वासियों से मिलकर क्रम संख्या -06 पर "बैगन" छाप चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर मतदान करने का आग्रह किया।सोमवार को पंचायत क्षेत्र के देवरा, बड़ी पाली, दौलतपुरा समेत कई गांवों में जाकर अपने पक्ष में वोट मांगा। इस दौरान उनके साथ पंचायत से सैकड़ों महिला एवं पुरुष साथ- साथ चल रहे थे। गांवों में पहुंचते हीं उन्हें उनके समर्थकों द्वारा फूल- मालाओं से लादकर नारे लगा रहे थे । मुखिया प्रत्याशी सुनील निराला ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मुझे इस पंचायत में विगत 15 वर्षों से सेवा करते आ रहे हैं । आप लोगों का मान- सम्मान और प्यार पाकर हम काफी प्रफुल्लित है। हम हमेशा आप सभी को साथ लेकर पंचायत का विकास किया है । जो भी थोड़ा कुछ काम बाकी है उसे इस बार चुनाव जीतते हीं पूरा कर देंगे । हमन क्षेत्र के विकास में समर्पित रूप से काम किया है । आप सभी के प्यार और समर्थन हमें इस बार भी मिलेगा तो पंचायत क्षेत्र का चौमुखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।  लोगों का अभिनंदन करते हुए सुनील निराला ने अपने पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया और जनसमर्थन मांगते हुए कहा कि आप सभी का एक- एक वोट बैंगन छाप पर होगा तो हम प्रचंड जीत हासिल करेंगे । पंचायत सुदूर क्षेत्र में होने के बावजूद हमने अपने पंचायत क्षेत्र में कई विकास कार्य किया और कई ऐतिहासिक कार्य अभी अधूरे हैं । उन्हें पूरा करने और कई लाभकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर एक आदर्श पंचायत बनाने के लिए हमें दुबारा मौका दें । हमने अपने पंचायत क्षेत्र के सभी गालियों और नालियों को बनवा दिया है । सरकारी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने का का काम किया है । इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन कबीर अंत्योष्टि योजना तथा मनरेगा एवं सात निश्चय का का काम पूरा कर लोगों को लाभान्वित किया है । हम अपने विकास कार्यों के बदौलत दुबारा चुनाव मैदान में आया हूँ ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live