मिथिला हिन्दी न्यूज :- आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की स्पीच के दौरान अकाली दल के विधायक और पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जमकर झड़प हुई बात हाथापाई तक पहुंच गई थी पर हंगामा किस बात पर हुआ फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है। पर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि विधानसभा में हुआ हंगामा सुनियोजित था जो विपक्ष के डर को जाहिर करता है। पंजाब में चन्नी सरकार लोगों के लिए काम कर रही है। जो भी कुछ ऐलान किए गए हैं वो आने वाले 2 या 3 महीने के लिए नहीं है बल्कि अगले पांच वर्ष के लिए है।इधर नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा ने कहा कि पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुरक्षा के मामले में राज्य को गुमराह किया है।