मिथिला हिन्दी न्यूज :- जिंदा लोगों से किसी मुद्दे पर सवाल अक्सर पूछे जाते हैं लेकिन अब मरे हुए को शो-कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. यह कारनामा बिहार के मधेपुरा जिले में हुआ है. यहां पैसे और दवा के अभाव में एक शिक्षक की हुई मौत के बाद उन्हें शो-कॉज जारी कर पूछा गया है कि आखिर वो चुनाव ड्यूटी पर क्यों नहीं आए। जानकारी के मुताबिक उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत मजौरा मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक सुमन कुमार सिंह की बीते सात नवंबर को ह्रदय गति रुकने से मौत हो गयी. सुमन कुमार सिंह के निधन से उनका परिवार गहरे सदमे में है. लेकिन पंचायत निर्वाचन कार्मिक कोषांग से चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने के लिए मृत शिक्षक को शो-कॉज जारी किया गया है।