मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में अभी शराब का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस बीच मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत संचालित एंबुलेंस से शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. सुपौल जिले के सदर थाना की पुलिस ने परसरमा गांव के वार्ड चार में दीपक साह के दरवाजे पर शराब से लदी एंबुलेंस बरामद की है. वाहन में कुल 173 बोतल अंग्रेजी शराब पाई गई है. दरअसल, परसरमा गांव के चौकिदार शिवजी पासवान को सूचना मिली थी कि दीपक साह के दरवाजे पर एक एंबुलेंस लगी हुई है, जिसमें शराब है।इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में मद्य निषेध कानून और एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस शराब तस्कर दीपक साह और एम्बुलेंस ड्राइवर राघव की तलाश कर रही है ताकि शराब तस्करी के मुख्य सरगना को पकड़ा जा सके, लेकिन पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली।