पप्पू कुमार पूर्वे
चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आज प्रथम दिन शारदा ट्यूशन सेंटर जयनगर में संगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों का शोषण रोकने व बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शारदा ट्यूशन सेंटर के डायरेक्टर संतोष शर्मा ने बताया कि बच्चों के शोषण को रोकने के लिए चाइल्ड लाइन अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है। अगर कहीं भी बाल विवाह होता है तो उसकी जानकारी चाइल्ड लाइन 1098 पर दी जा सकती है। जिससे उसपर तत्काल रोक लगाई जा सके। चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के टीम मेंबर रंजिता कुमारी,सविता देवी एवं पप्पू पूर्वे ने संयुक्त रूप से लोगों को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी ।टीम ने निशुल्क फोन सेवा 1098 के माध्यम से स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रस्त, बाल-मजदूरी से ग्रस्त, छेड़छाड़ से पीड़ित बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी। इस दौरान संगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय एवं सभी सम्मलित छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार देकर पुरुस्कृत किया गया।इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।