पप्पू कुमार पूर्वे
पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बॉर्डर पर लगातार एसएसबी एवं नेपाल के एपीएफ एवं पुलिस अधिकारी के साथ बैठक जारी है। रविवार को एसएसबी 48वीं वाहिनी नेपाल के एपीएफ इनरवा पुलिस अधिकारियों के साथ बॉर्डर पर मीटिंग एवं ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया जिसमें बॉर्डर से सटे भारतीय क्षेत्रो में हो रहे पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो को लेकर कई आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों के बीच एक दूसरे के देश मे छिपे अपराधियों को पकड़वाने में सहयोग करने पर आपसी सहमति बनी। अधिकारियों ने कहा कि एक दूसरे के देश मे छिपे अपराधियों को पकड़वाने में आपसी सहयोग किया जाएगा।पंचायत चुनावी मौसम में प्रतिबंधित चीजो का बॉर्डर होकर आवाजाही की संभावना बनी रहती है जिसपर आपसी समन्वय के द्वारा अंकुश लगया जाएगा। चुनाव में शराब, गांजा एवं अन्य चीजो की खपत की संभावना को देखते हुए शराब माफियाओं पर पूरी तरह शिकंजा कसने एवं गैर कानूनी चीजो का धंदे करने वाले के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने को लेकर भी सहमति बनी। अधिकारियों ने कहा खुली बॉर्डर होने के कारण बंदूक, गोला, शराब, गांजा, अफीम, हीरोइन समेत अन्य गैर कानूनी चीजो का आवाजाही की संभावना बनी रहती है जिसे आपसी सहयोग एवं ज्वाइंट पेट्रोलिंग के माध्यम से शिकंजा कसा जा सकता है।बैठक के दौरान सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक विन्दुओ पर विचार विमर्श किया गया। एसएसबी ,जयनगर थाना के पुलिस और नेपाली एपीएफ बॉर्डर पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया। ज्वाइंट पेट्रोलिंग के माध्यम से दोनो देशो के जवानो ने अपराधियो एवं तस्करो को संदेश दिया की बॉर्डर का गलत उपयोग करने वालो को बक्सा नही जाएगा। बॉर्डर की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस मौके पर कमला बीपीओ के ASI कृष्ण सिंह,सकलदेव यादव,हरिहर कुमार,संजीव कुमार,सराजित मल, जयनगर थाना के एसआई सर्वेश झा,रौशन कुमार,सुप्रिया कुमारी,प्रहरी इनरवा के नेपाली पुलिस के हेडकांस्टेबल ज्ञान बहादुर श्रेष्ठा,कॉन्स्टेबल श्याम बहादुर नेपाल सहित अन्य मौजूद थे।