मिथिला हिन्दी न्यूज :-बिहार विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर पर हुए उपचुनाव में काउंटिंग के बाद तस्वीर साफ हो गई है। दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान सीट पर आरजेडी को शिकस्त देते हुए जेडीयू ने शानदार जीत दर्ज की है। तारापुर में राजद प्रत्याशी आगे हैं। दोनों ही सीटों पर शुरुआती रुझान बेहद उतार-चढ़ाव थे और इससे जदयू, राजद, भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम दलों की हलचल बढ़ गई है।