नवादा से आलोक वर्मा की रिपोर्ट
नवादा : लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान को भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण सम्मान दिए जाने पर दलित सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो०( डॉ०) विष्णुदेव पासवान ने खुशी जाहिर की हैं। विष्णु देव पासवान ने कहा कि हमारे नेता को मिला पद्म भूषण पुरस्कार मिलने से देश के दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, वंचित व गरीब समाज के लोगों के लिए गौरव की बात है । संघर्ष के प्रतीक चिन्ह की तरह है यह सम्मान । इनके गरीबों एवं वंचितों की हक की लड़ाई ही जीवन की यात्रा की परिभाषा है। इसके लिए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविद जी को हमें और हमारी पार्टी की तरफ से कोटि-कोटि हृदय से आभार व्यक्त करता है। साथ हीं उन्होनें आग्रह किया है कि भारत सरकार आदरणीय रामविलास पासवान जी को भारत रत्न सम्मान भी मिले , क्योंकि उन्होंने बिना किसी भेदभाव और निस्वार्थ होकर देश के मान - सम्मान के प्रति जीवन भर लगे रहे । वे मंत्रिमंडल में जिस पद पर रहे देश और समाज के हित में काम किए । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से भी मांग करता हूँ कि उनकी कर्मभूमि हाजीपुर में उनकी प्रतिमा स्थापित कर उनके नाम से एक आकर्षक उद्यान बनाया जाय।