अनूप नारायण सिंह
छपरा।दिघवारा दिन गुरुवार त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद स्थानीय निकाय के चुनाव में राजद समर्थित उम्मीदवार सुधांशु रंजन के द्वारा दिघवारा प्रखंड के जीते हुए त्रि स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । यह सम्मान समारोह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया जी के आवास पर आयोजित की गई जिसमें उक्त पंचायत के सभी जीते हुए प्रतिनिधियों का अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया । जिसमें झौआ पंचायत के मुखिया शैलेंद्र प्रसाद साह ,रामपुर आमी की मुखिया रंजू देवी ,मानुपुर की मुखिया मोनिका देवी ,मानुपुर के मुखिया प्रतिनिधि संजीत कुमार सिंह के साथ आम ग्रामवासीयो के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे । आज के सम्मान समारोह में श्री सुधांशु रंजन ने कहा की रुके हुए समय के बाद जब से स्थानीय निकाय की बिहार के सभी सीटों पर विधान परिषद के सदस्यों का चुनाव हुआ तब से वह सभी सदस्य जो यहां बारी बारी से लगभग 18 वर्षों से सारण स्थानीय निकाय के सदस्य रहे हैं के द्वारा क्या आज तक त्रि स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं का निवारण हेतु कभी कोई आवाज उठाई गई या उनके द्वारा आप के हक में कोई निर्णय लिया गया नहीं ना तो मैं आपसे वादा करता हूं कि जिस तरह माननीय लोग सदन के सदस्य बनने के बाद आजीवन पेंशन एवं भत्ता उठाने का काम करते हैं उसी तरह हमारी भी उद्देश्य होगी की जीतने के बाद आपके हक हुकूक की लड़ाई लड़ते हुए आपकी सम्मान के लिए मैं सरकार के सामने सदन के माध्यम से आप के हक में बराबर आवाज उठाता रहूंगा जिससे कि आपको अपना मान सम्मान सरकार के द्वारा मिल सके मैं चाहूंगा की जीतने के बाद अपने आवाज के द्वारा सरकार को बाध्य करके आप के हक में करवाने का काम करूं जिससे कि आप सभी को निर्वाचित समय के अंतर्गत मिलने वाले भत्ते में वार्ड सदस्यों को कम से कम ₹15000 महत्ता मिले बीडीसी सदस्यों को ₹20000 मुखिया जी को ₹25000 एवं जिला परिषद सदस्यों को ₹30000 प्रतिमाह मिल सके इसी के साथ उन्हें आजीवन भत्ता के अनुरूप महत्ता का आधा राशि पेंशन के रूप में भी प्राप्त हो सके आजीवन चिकित्सा सुविधा जो कि कम से कम 2000000 रुपए हो भी प्राप्त हो सके। समारोह के अवसर पर आज आयोजित किए गए सम्मान समारोह में राजद नेता शब्बीर हुसैन मनिंद्र नाथ सिंह कफील अहमद आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए एवं श्री सुधांशु रंजन के पक्ष में सोच विचार कर मत प्रयोग करने कई अपील की जिससे कि सारण जिले में विकास का नया आयाम लिखा जा सके।