ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह को बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान द्वारा प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ कुलपति चुने जाने पर विद्यापति सेवा संस्थान ने खुशी जाहिर किया है. संस्थान की ओर से खुशी का इजहार करते हुए संस्थान के महासचिव सह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने धन्वंतरि जयंती के दिन हुई इस घोषणा को विश्वविद्यालय के सुंदर एवं आरोग्यपूर्ण भविष्य के लिए शुभ संकेत बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी कुलपतियों में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को सर्वश्रेष्ठ कुलपति का अवार्ड मिलने से पूरे मिथिला वासी का सिर एक बार फिर गर्व से ऊंचा हो गया है.
मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने कुलपति को मिले इस सम्मान को विद्वानों की धरती मिथिला का सम्मान बताते कहा कि सर्वश्रेष्ठ कुलपति का दर्जा हासिल कर उन्होंने अपनी काबिलियत एक बार फिर से साबित कर दिखाई है. प्रो. जीव कांत मिश्र ने कुलपति की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए इसे मिथिला विश्वविद्यालय के सुखद भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया. वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा ने कुलपति की इस उपलब्धि को उनकी सारस्वत गतिविधियों में निरंतर सक्रियता का परिणाम बताया. मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने बधाई देते हुए कहा कि कुलपति की इस उपलब्धि का आने वाले समय में विश्वविद्यालय की प्रगति एवं गुणवत्ता पर व्यापक असर दिखेगा. कुलपति को बधाई एवं शुभकामना देने वालों में डॉ महेंद्र नारायण राम, डॉ उदय कांत मिश्र, डॉ गणेश कांत झा, प्रो. विजय कांत झा, विनोद कुमार झा, प्रो. चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, दुर्गानंद झा, आशीष चौधरी, मणि भूषण राजू, दीपक कुमार झा, नवल किशोर झा, आदि शामिल है।