मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के बेगूसराय से एक दर्दनाक घटना घटी है। मुफस्सिल थाना के एक गांव से है जहाँ शौच के लिए बाहर गया था इस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया मौत हो गई मृतक युवक का नाम प्रिंस है। मौत की खबर सुनते ही पुरे गांव में कोहराम मच गया।पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है। प्रिंस की मौत से आहत पिता एवं बहन पर पहाड़ टूट पड़ा। बहन की डोली उठाने आए भाई की अर्थी उठ गई। जनकारी के अनुसार प्रिंस की दूसरी बहन स्वीटी कुमारी की शादी होने वाली थी। प्रिंस की मां 10 वर्ष निधन इलाज के दौरान हो गया था। इसके बाद पिता ने दुसरी शादी की थी इधर घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।