छठ एक ऐसा महापर्व है जिसमे अस्ता चलगामी भगवान भास्कर और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है अर्थात हमें यह बताता है कि हिन्दू धर्म मे जितना प्रारंभ का महत्व है उतना ही अंतिम का ।
छठ महापर्व में लोग दूर से चलकर व्रत मनाने के लिए आते है !छठ व्रत पहला ऐसा आयोजन होता है जो लोग अपने घर में परिवार के साथ त्योहार का आनंद उठाते है!
छठ महापर्व आपसी भाईचारा , कौम , राष्ट्रीय एकता का परिचायक होता है जिसमे हर कौम के लोग चाहे हिन्दू हो या मुसलमान एक दूसरे को सहयोग करते है और शुद्धता का ख्याल रखते है।छठ बिहार के महत्वपूर्ण त्योहार है इसी त्योहार को आज पूरा विश्व अपना रहा है।