संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में सवा लाख शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। ये उक्त बातें बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कही है ।बिहार विधान सभा में राजद विधायक भाई वीरेन्द्र के शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक के नियोजन को लेकर पूछे अल्पसूचित सवाल पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों के 8500 पद स्वीकृत हैं। जैसे ही चुनाव आचार संहिता समाप्त होगी, एक माह के भीतर इनके पद विज्ञापित कर दिए जायेंगे।
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने पिछले दिनों कहा था कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक का कोई पद खाली नहीं रहने दिया जाएगा।