अपराध के खबरें

सियासत से पटना के एक रेस्‍टोरेंट तक पहुंच गया राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का भकचोन्‍हर, पटना में बन गया सेल्‍फी प्‍वाइंट

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :- राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद के भकचोन्‍हर शब्‍द को लेकर खूब सियासत हुई थी। कांग्रेस के भक्‍त चरण दास के संबंध में उन्‍होंने ऐसा कह दिया था। तब इस शब्‍द की पूरी व्‍याख्‍या की गई थी।इस पर जब बवाल मचा था तो राजद की ओर से भी सफाई दी गई थी। अब पटना के एक रेस्‍टोरेंट में भकचोन्‍हर का बोर्ड लगा दिया गया है। रेस्‍टोरेंट पहुंचने वाले लोग यहां जमकर सेल्‍फी ले रहे हैं। इसकी तस्‍वीर सोशल नेटवर्किंग साइट पर खुब वायरल हुआ। पटना के रेस्‍टोरेंट में भकचोन्‍हर का बोर्ड दिखा. पूछे तो बोला कि लालू जी द्वारा प्रयोग में लाया यगा स्‍वदेशी गुणगान है.हमारे होटल का नाम स्‍वदेशी है, इसलिए चुन-चुन के स्‍वदेशी शब्‍द सब लटकाए हुए हैं. रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि ग्राहक को बहुत अच्‍छा लगता है. सब सेल्‍फी लेते हैं. ऐसे में राजद ने इशारों में लालू प्रसाद यादव की लोकप्रियता की चर्चा की है. राजद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, इसे कहते हैं मास लीडर. जो कह देते हैं, वह बच्‍चे-बच्‍चे की जुबान पर चढ़ जाता है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live