जैसा कि 25 सितंबर को DCECE बिहार पॉलिटेकनिक का ऐग्जाम आयोजित किया था और 13 अक्टूबर को परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया.आज रिजल्ट के आऐ कुल 20 दिन बीत चुके हैं. परंतु अभी तक बोर्ड के द्वारा काऊंसलिंग को लेकर कोई भी रिसपॉंस नहीं लिया जा रहा हैं.!! जबकि session पहले ही लेट हो चुका हैं.! परीक्षार्थी बेसबरी से काऊंसलिंग के डेट का इंतजार कर रहे है कि कब काऊंसलिंग हो और वो कॉलेज को सीढीयों को चूमे. साथ ही आपको बताते चले की झारखंड पॉलिटेकनिक का ऐग्जाम बिहार की अपेक्षा ऐक दिन लेट हुआ था फिर भी वहां काऊंसलिंग के साथ Seat allotment लेटर पर आने जा रहा हैं.! आपको ये भी बता दे कि बिहार आईटीआई और DCECE-LE का रिजल्ट सितंबर में ही घोषित कर दी गई थी परंतु अभी तक उन्के काऊंसलिंग को लेकर कोई अपडेट्स नहीं आ रहा हैं.!! ऐसे में छात्रो को बहुत जादा तनाव की भी सामना करना पड़ रहा हैं।