मिथिला हिन्दी न्यूज :- भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने मैच में टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. न्यूजीलैंड ने मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए. इससे भारत को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य मिला। रोमांचक मुकाबले में भारत ने सुर्य कुमार यादव 62और रोहित शर्मा48 के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 19.4 ओवर में भारत ने पांच विकेट से न्यूजीलैंड को हराकर पहली जीत दर्ज की है।