मिथिला हिन्दी न्यूज :- तारापुर विधानसभा सीट जदयू ने जीत हासिल कर लिया है। जदयू के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने राजद प्रत्याशी अरुण कुमार साह को कड़े मुकाबले में हरा दिया। लगातार 20 राउंड तक मामूली अंतर से पिछडने के बाद जदयू ने राजद को आखिरी नौ राउंड में शिकस्त दी। हालांकि हार-जीत का अंतर काफी कम है। यहां 29 राउंड तक गिनती हुई। मतगणना सुबह आठ बजे के बाद यहां शुरू हुआ। छह बजे गिनती का काम पूरा हुआ। राजीव कुमार सिंह को 78966 तथा अरुण कुमार साह को 75145 मत मिले हैं।