अपराध के खबरें

बरका गांव पंचायत के विकास के लिए कृत संकल्पित है प्रिया सिंह

अनूप नारायण सिंह 
मिथिला हिन्दी न्यूज बसंतपुर। भगवानपुर हाट प्रखंड के अंतर्गत आने वाले बड़कागांव पंचायत से मुखिया प्रत्याशी प्रिया सिंह ने कहा है कि वह अपने पंचायत के विकास के लिए कृत संकल्पित है विश्वास का पुल बनाने में उनका विश्वास है और इस कारण से उन्हें पुल चुनाव चिन्ह भी मिला है चुनाव हारने जीतने से ज्यादा उनकी एकमात्र मानसा अपने गांव को बिहार का नंबर वन आदर्श गांव आदर्श पंचायत बनाना है जिसके लिए उन्होंने बिना मुखिया रहते हुए भी प्रयास प्रारंभ कर दिया अपने पंचायत में एंबुलेंस दिया है एक ट्रैकटर दिया है कई सड़कों का अपने निजी राशि से निर्माण कराया है लोगो के लिए भोजन कपड़े दवाई और नगद राशि भी दी है प्रिया सिंह ने कहा कि विगत 2 वर्षों से अपने गांव के लोगों के संपर्क में हैं और चुनाव भी लोगों के दबाव में भी लड़ रही हैं उन्हें पूरा विश्वास है कि बरका गांव के लोग इस बार पुल के सहारे ही विकास के द्वार जाना पसंद करेंगे। सर्व विदित हो कि प्रिया सिंह भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़े विकास वीरप्पन की धर्मपत्नी है। विकास वीरप्पन लंबे वक्त से भोजपुरी सुपरस्टार व सांसद मनोज तिवारी के निजि सहायक रहे है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live