अपराध के खबरें

हर युग में राम और रावण का चलता रहा है द्वंद

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- सिवान से जदयू सांसद कविता सिंह के पति जदयू नेता अजय कुमार सिंह का कहना है कि हर युग में राम और रावण का द्वंद चलता रहा है जब-जब समाज में अत्याचार अनाचार बलात्कार भ्रष्टाचार बढ़ा है तब तब हमारे आपके अंदर के राम को बाहर निकलना पड़ा है। वे कहते हैं कि अगर रामायण काल में भी आज के जैसा कानून होता तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम पर भी खर दूषण त्रिसरा बाली कुंभकरण रावण के वध का कई दफा में केस दर्ज होता। अजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में फिलहाल विकास पुरुष नीतीश कुमार का कोई विकल्प है ही नहीं इसलिए बिहार की जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है जो विकास की योजनाएं चल रही है उसे समय पूरा करने के लिए राज्य सरकार के लिए संकल्पित है पंचायती राज व्यवस्था हो या शिक्षा का क्षेत्र हो सभी क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों के लिए विशेष आरक्षण की व्यवस्था करके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने यह सिद्ध किया है की नारी सशक्तिकरण का इससे बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि राजनीति में शुचिता जरूरी गाली का कोई स्थान नहीं आपका विचारधारा अलग हो सकता है पर आप अगर किसी के साथ अमर्यादित आचरण पर उतर आएंगे तो उसका माकूल जवाब जरूर मिलेगा। अजय सिंह ने कहा कि सिवान को अपराध मुक्त हमने करवाया सिवान में आज लोग जो सुकून की सांस ले रहे हैं उसके लिए सबसे ज्यादा कष्ट हमने सहा उसी का परिणाम है कि सिवान की महान जनता ने उनकी पत्नी को सांसद बना कर दिल्ली भेजा है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का आशीर्वाद सदैव उन्हें मिलता रहा है अगर कोई व्यक्ति उनके बारे में आपत्तिजनक बात कहता है तो वह व्यक्ति भी समझता है कि उसका जवाब क्या हो सकता है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live