अपराध के खबरें

आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत संविधान दिवस पर जागरूकता सह कौमी एकता सप्ताह का आयोजन

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय, फील्ड आउटरीच ब्यूरो(एफ०ओ०बी०) दरभंगा द्वारा शुक्रवार को समस्तीपुर के आर.एस.बी इन्टर विधालय में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत संविधान दिवस पर जागरूकता सह कौमी एकता सप्ताह का आयोजन किया गया।  जिसका विधिवत उदघाटन समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, नेहरू युवा केंद्र, समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार एवं आर.एस.बी इन्टर विधालय के प्रधानाध्यापक भूपनेश्वर राम  दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान संविधान दिवस पर प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया | आज के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | दलसिंहसराय प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संतोष कुमार को जिला युवा अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live