अपराध के खबरें

बिहार विभूति स्वर्गीय सीताराम बाबू का जीवन चरित्र अनुकरणीय कहा साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज मोतिहारी।बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व सांसद रहे स्वर्गीय सीताराम सिंह के 73 वी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राज्य के साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि सीताराम बाबू का जीवन अनुकरणीय उन्होंने त्याग और सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल कायम की है।हर व्यक्ति का जीवन कितना मूल्यवान था, अथवा कितना अर्थहीन वह उनके अवसान के बाद पता चलता है! इंसान जब इहलोक को अलविदा कह परलोक को प्रस्थान करता है, उसके बाद उनकी कृति, उनके विचार, उनकी कीर्ति ही उनकी पहचान होती है। आज के युग में जब सिर्फ मतलब के लिए ही लोग प्रायः दूसरों को याद करते हैं, उस दौर में अगर कोई समाज, वर्ग या, आवाम किसी किसी दिवंगत आत्मा को शिद्दत से याद करता है तो निश्चय ही उनकी कृति बेमिसाल होगी। यह अनुभूति शिवहर के पूर्व सांसद सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत अभिभावक सीताराम सिंह जी का 73 वां जयंती समारोह में शामिल होकर मुझे हुआ। उनके गुजर जाने के सात साल बाद भी लोगों ने कितना स्नेह से उनके संस्मरण को संजो रखा है! मुंशी कॉलेज मोतिहारी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उनके अनुयायी उन्हें बिहार विभूति के रूप में याद करते हैं, वहीं उनकी जयंती को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हैं। लगातार चार बार विधायक 15 वर्षों तक राज्य सरकार में मंत्री, पांच वर्ष तक सांसद रहे, लेकिन दामन पर एक दाग नहीं लगा। बल्कि उनका दामन सदैव जनता के स्नेह से भरा रहा। जनता से जुड़ा राजनेता की यही तो पहचान होती है।

माननीय पूर्व मंत्री सह मधुबन के माननीय विधायक राणा रणधीर सिंह जी के पिताजी थे सीताराम सिंह जी की पहचान निष्कलंक निष्कपट राजनीति के प्रमुख चेहरे में थी। बड़े भाई राणा रणधीर सिंह जी उनके धरोहर को बड़ी संजीदगी से संजो कर रखे हैं। कार्यक्रम का उदघाटन बिहार विधान परिषद के माननीय सभापति अवधेश नारायण सिंह जी के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा के माननीय सांसद सुशील कुमार मोदी जी, गन्ना उद्योग और विधि विभाग के माननीय मंत्री प्रमोद कुमार जी, माननीय विधायक शशिभूषण सिंह जी, माननीय विधायक मनोज यादव जी, माननीय पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव जी, भाजपा के ढाका संगठन जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी जी, अशोक सिंह जी, नीतीश सर्राफ जी, जिला परिषद सदस्य किरण कुशवाहा जी, विभूति नारायण सिंह जी, सुरेंद्र कुमार सिंह जी, वीरेंद्र कुमार सिंह जी आदि समेत बड़ी तादाद में सीताराम बाबू के समर्थक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एमएस कॉलेज मोतिहारी के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह जी ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live