- मासिक पर कोविड टीकाकरण का नहीं पड़ता है कोई प्रभाव
- डब्ल्यूएचओ ने मासिक पर टीकाकरण लेने पर जारी की पोस्टर
सीतामढ़ी, 8 नवंबर ।
मासिक धर्म को लेकर महिलाएं काफी आशंकित रहती हैं। इस दौरान वह क्या करें और क्या न करें जैसी स्थिति में रहती है। इसी बीच अगर किसी महिला के टीकाकरण और मासिक का पहला दिन अगर एक हो तो वह एक बार ठहर जरूर जाती है। दरअसल यह सारी बातें सोशल मीडिया के द्वारा फैलाया गया भ्रम है, जिसे डब्ल्यूएचओ ने पोस्टर के द्वारा भ्रामक और तथ्यों से दूर बताया है।
क्या कहता है पोस्टर
डब्ल्यूएचओ ने पोस्टर के माध्यम से लोगों के बीच संदेश देने की कोशिश की है कि महिलाएं अपने मासिक के पहले दिन भी टीकाकरण आसानी से ले सकती हैं। इसका उनके स्वास्थ्य और मासिक पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। वहीं यह ऐसी कोई मेडिकल स्थिति भी है जिसमें कोविड टीकाकरण को नकारा जा सकता है। अगर आप मासिक जैसी स्थिति से गुजर रही हैं तो अपने हेल्थ वर्कर से जरूर बात करें। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोविड-19 टीका सुरक्षित है। हालांकि टीकाकरण के बाद कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। जिसमें इंजेक्शन की जगह पर दर्द, सिरदर्द, थकान, ठंड, बुखार, शरीर में दर्द, पेट में दर्द, उल्टी, चक्कर आना, कंपकंपी, पसीना, सर्दी, खांसी शामिल हैं। ज्यादा समस्या होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
गर्भ धारण करने वाली महिलाओं को भी कोई खतरा नहीं
डब्ल्यूएचओ ने एक पोस्टर और जारी करते हुए कहा है कि वैसी महिलाएं जो निकट भविष्य में गर्भधारण करने की सोच रहीं हैं उन्हें भी अपना कोविड टीकाकरण सही समय पर कराना चाहिए। कोविड टीकाकरण का होने वाले गर्भ पर किसी प्रकार का कोई विपरीत प्रभाव देखने को नहीं मिला है। वहीं इसका सीधा लाभ महिला तथा उसके होने वाले बच्चे को मिलेगा जो कोविड संक्रमण की अक्रामकता से बचे रहेगें।
वैक्सीन के बाद भी बरतें सावधानी -
वैक्सीन लेने के बाद भी कोविड अनुरूप सावधानी का पालन सभी को करना अनिवार्य है। मास्क पहनना, छींक या खांसी आने पर हाथ की आस्तीन या रूमाल का प्रयोग, कमरों को हवादार रखना, समय -समय पर हाथ धोना और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से पहले सावधानी जरूर रखें।