मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार विधान परिषद में नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण, बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज़ हुसैन सहित कई मंत्री उपस्थित रहे। बिहार विधान परिषद पेपरलेस बनने वाला देश का पहला सदन बना है। बिहार विधान परिषद देश का पहला डिजिटल सदन बना है। अब डिजिटल माध्यम से सारे कामकाज किए जाएंगे। पूरे सदन की जानकारी फोन के माध्यम से ली जाएगी।