नवादा से आलोक वर्मा की रिपोर्ट
नवादा : हिसुआ पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार रामदेव यादव ने जनसंपर्क के दौरान कहा जब मिलेगा आपका साथ तो हम हिसुआ पूर्वी क्षेत्र का करेंगे चहुंमुखी विकास । अपने चुनाव चिन्ह "आरी" छाप पर अपने क्षेत्रीय मतदाताओं से बटन दबाकर अपने पक्ष में मतदान करने का अपील किया । उन्होंने मतदाताओं को गोलबंद और एकजुट करने के लिए समर्थकों के साथ गांव- गांव जाकर चुनाव प्रचार शुरू किया गया है । जनसम्पर्क के दौरान उन्हें क्षेत्र के मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है । उनके साथ चल रहे उनके मित्र व समर्थक समाजसेवी अरविंद चंद्रवंशी ने लोगो से कहा चुनाव चिन्ह आरी छाप पर बटन दबाकर विकास के लिए रामदेव यादव को आपलोग बहुमत से जीत दिलाएं । उन्होंने ईवीएम का नमूना दर्शाकर लोगों को जानकारी दिया । वे क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ पैदल भ्रमण कर लोगों से मिल रहे हैं । अपने निर्वाचन क्षेत्र हिसुआ पूर्वी के कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं के बीच गांव में जनसंपर्क कर रहे हैं, ग्रामवासियों द्वारा उनका स्वागत और अभिनंदन किया जा रहा है और जनता एक स्वर में बोला अपना एक -एक बहुमूल्य वोट आरी छाप पर देकर विजयी बनाएंगे। रामदेव यादव को दलगत , जातिगत से ऊपर उठकर सामाजिक गतिविधि को देखते हुए हर वर्ग का वोट मिलने का आसार है ।