बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी लगातार शराब की तस्करी हो रही है।
मिथिला हिन्दी न्यूज :- शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में रेल पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। हर दिन किसी न किसी ट्रेन से शराब की बरामदगी हो रही है। वहीं समस्तीपुर जहां गाड़ी संख्या 11124 के कोच संख्या एस वन के शौचालय के पास रखे दो लावारिश ट्राली बैग से कुल 91 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया। अभी तक किसी का भी गिरफ्तारी नहीं हुई।इधर समस्तीपुर रेल थाना में बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।